आप में से बहुत से लोग ओर्थोपेकिड सर्जन बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको आर्थोपेडिक सर्जन बनने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि ओर्थोपेडिक सर्जन कौन होता है उन्हें क्या काम करना पड़ता है योग्यता क्या होनी चाहिए, भर्ती प्रक्रिया क्या होती है और इन्हें कितनी सैलरी मिलती है तो अगर भी इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
आर्थोपेडिक सर्जन कौन होते हैं और इन्हें क्या काम करना पड़ता है?
एक आर्थोपेडिक सर्जन आर्थोपेडिक फील्ड में एक्सपर्ट होते हैं और इन्हें ही ओरथोपेडिस्ट भी कहा जाता है एक आर्थोपेडिक सर्जन का काम हमारे शरीर की मस्कुलो सिस्टम से रिलेटेड समस्या के बारे मे जानना और इलाज करना होता है और कभी आवश्यकता पड़े तो एक आर्थोपेडिक सर्जन सर्जरी भी कर सकते हैं और सभी ओर्थोपेकिड स्पेसिलिस्ट ओर्थोपेकिड सर्जन नहीं होते हैं क्योंकि एक आर्थोपेडिक स्पेसिलिस्ट बिना सर्जरी के ओर्थोपेकिड समस्या को जान सकता है और उसका इलाज कर सकते हैं और लेकिन एक ओर्थोपेकिड सर्जन की जरूरत पड़ती होती है जब ये कन्फर्म हो जाए कि इलाज करने में सर्जरी आवश्यक है एक सर्जन में काइन्डनेस और पेशेन्स होना जरूरी है हमें भी ओर्थोपेकिड सर्जन की जरूरत पड़ती है जब हमारी जॉइंट्स, मस्लस में दर्द होता है.
ओर्थोपेकिड सर्जन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- ओर्थोपेकिड सर्जन बनने के लिए कैंडिडेट को साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है और 12th में 50% नम्बर होना जरूरी होता है.
- कैन्डिडेट को इंग्लिश लैंग्वेज आनी चाहिए.
- 12th पास करने के बाद कन्डिडेट को एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एन्ड बैचलर ऑफ सर्जरी) करना होगा जो 5.5 साल का प्रोफेसनल डिग्री कोर्स करना होता है.
- इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट की ऐज 17 साल से कम नही होनी चाहिए.
- अगर कैंडिडेट एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहता है तो कैंडिडेट को नीट ( National Eligibility Cum Entrance Test) का एग्जाम पास करना होगा और जो एक तरह का एंट्रेंस एक्जाम है.
एमबीबीएस पास करने के बाद आपको मास्टर ऑफ सर्जरी का कोर्स करना होगा ये मेडिकल फील्ड के कोर्सेज में से सबसे महत्वपूर्ण कोर्स होता है और ओर्थोपेडिक सर्जन बनने के लिए आपको एमएस ओर्थोपेकिड सर्जन में एडमिशन लेना होता है और यह 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएटेड कोर्स होता है और इस कोर्स को कैंडिडेट एमबीबीएस कम्पलीट करने के बाद ही कर सकते हैं और इसके लिए आपके एमबीबीएस में 55% मार्क्स होने चाहिए.
मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री लेने के लिए आप कौन से कालेज में एडमिशन लें?
- एमएस ( मास्टर ऑफ सर्जरी ) कोर्स करने के लिए टॉप कालेज है-
- आल इंडिया इन्स्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, डेल्ही
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, बेल्लोर
- किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल
मास्टर ऑफ सर्जरी डिग्री कोर्स करने के लिए फीस कितनी देनी होगी?
एमएस डिग्री लेने के लिए आपकी फीस आपके कालेज पर डिपेंड करती है आपको कालेज के अनुसार 50 हजार से 18 लाख रुपए तक पर एनम की फीस देना पड़ता है और इस कोर्स में जनरल ओर्थोपेकिड का अध्ययन कराया जाता है और इस कोर्स को आप अब्रोड से भी कर सकते हैं जिनमें कैंडिडेट यूएसए, यूके और आस्ट्रेलिया के कालेज में एडमिशन ले सकता है ये कोर्स पूरा करने के बाद आपकी ट्रेनिंग करनी पड़ती है और आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एक आर्थोपेडिक सर्जन बन जाते हैं.
इसे भी पढ़े: नायब तहसीलदार कैसे बने?
आर्थोपेडिक सर्जन बनने के बाद आप कौन सी पोस्ट पर जाब कर सकते हैं?
एमएस कोर्स कम्प्लीट करने के बाद आपको हास्पिटल या क्लीनिक में हाई सैलरी के साथ आपको बहुत से जॉब आप्शन मिल सकते हैं जिनमें से आप कोई भी आप्शन चुन सकते हैं और इस तरह आप आर्थोपेडिक सर्जन के तौर पर अपने कैरियर को बना सकते हैं इसके अलावा आप क्रिटिकल केयर, मेडिकल कंसल्टेंट, क्लीनिकल एसोसिएट, और ओर्थोपेडिक प्रोफेसर आदि पदों पर आप काम कर सकते हैं इसके आलावा आप चाहे तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद अपना खुद का हास्पिटल या नर्सिंग होम भी ओपन कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ओर्थोपेकिड सर्जन की सैलरी कितनी होती है?
एक आर्थोपेडिक सर्जन पर काम करने वाले कैंडिडेट की सुरुआत की सैलरी लगभग 4 से 6 लाख तक पर एनम हो सकती है लेकिन एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और आपको जितना ज्यादा एक्सपीरियंस होता जाएगा उसी हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाती रहेगी.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज यह आर्टिकल में हमने आपको ओर्थोपेडिक सर्जन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए या किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.
इसे भी पढ़े: एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें?